भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

21 अगस्त 2016

Cystone के फ़ायदे | health benefits and use of cystone

आज मैं बताऊंगा हिमालया हर्बल की बहुत ही फेमस दवा Cystone के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में.

पत्थरी के ईलाज के लिए इसका इस्तेमाल न सिर्फ आयुर्वेदिक डॉक्टर करते हैं बल्कि ऐलोपथिक डॉक्टर लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके इस्तेमाल से किडनी और मूत्राशय की पत्थरी घुल कर निकल जाती है और दुबारा पत्थरी होने से रोकती है.

Cystone का टेबलेट और सिरप हर जगह आसानी से मिल जाता है. जड़ी बूटी और खनिज के मिश्रण से बनी यह दवा बहुत ही असरदार है. पाषणभेद, शिलापुष्प, मंजीठ, नागरमोथा, अपामार्ग, गोजिव्हा, सहदेवी, शिलाजीत और हजरूल यहूद भस्म इत्यादि इसके मुख्य घटक हैं.



सबसे पहले जानते हैं इसके डोज़ और इस्तेमाल के बारे में -

2 से 3 टेबलेट दो से तिन बार, ये व्यस्क व्यक्ति की मात्रा है. बच्चों को 1 टेबलेट  2 से 3 बार दे सकते हैं.

छोटे बच्चों के लिए इसका सिरप इस्तेमाल करना ज्यादा ठीक रहता है. इसका इस्तेमाल करते हुवे पानी ज्यादा पीना चाहिए.

Cystone के फ़ायदे-

यह एक मूत्रल औषधि है जिस से पेशाब ज़्यादा आने लगता है 
इसके इस्तेमाल से पत्थरी घूल-घूल कर निकल जाती है और नयी पत्थरी बनने से रोकता है.



पेशाब की जलन या Burning Sensation  और इन्फेक्शन को दूर करता है 

पेशाब में क्रिस्टल आने की समस्या को दूर करता है.

किडनी, मूत्राशय और पेशाब के रास्ते की इन्फेक्शन को दूर करता है 

एंटी inflamatory गुणों की वजह मूत्र संसथान की सुजन और दूसरी सुजन को भी कम करता है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह एक बहुत ही असरदार आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो अपने गुणों के कारण प्रचलित है.

तो दोस्तों आपने आज जाना Cystone के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में.

इसी तरह की दूसरी जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कीजिये नयी जानकारियों की अपडेट पाने और बिमारियों को दूर करने के आयुर्वेदिक फ़ार्मूले जानने के लिए.



आज की जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और शेयर कीजिये ताकि दुसरे लोग भी इसका फ़ायदा उठा सकें. 

आज की जानकारी के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से हम से पूछिये. आपके सवालों का, राय और सुझाव का  स्वागत है. 

 आज के लिए इतना ही. आपकी स्वास्थ कामना के साथ इजाज़त चाहूँगा. धन्यवाद्. Cystone (Buy Online) खरीदें ऑनलाइन निचे दिए गए लिंक से- 



Out of India customer Buy from -  here



Watch here with English Subtitle 


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin