भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

06 सितंबर 2016

बवासीर(पाइल्स) के घरेलु उपचार | bavaseer ke gharelu nuskhe | home remedies for piles


आज मैं पाइल्स या बवासीर को ठीक करने के लिए कुछ आसान से घरेलु उपाय बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है और इस समस्या को दूर कर सकता है. यहाँ कई सारे प्रयोग बता रहा हूँ, इनमे से जो भी आसान लगे उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 


  • बकायन या महानीम के बिज 5 नग लेकर पीसकर मिश्री मिलाकर सेवन करने से ख़ूनी बवासीर नष्ट हो जाती है



  • काली तिल 10 ग्राम प्रतिदिन मक्खन के साथ सेवन करने से कुछ दिनों में ख़ूनी बवासीर चली जाती है 





  • चावल के धोवन के साथ आपामार्ग बिज सेवन करने से ख़ूनी बवासीर ठीक हो जाती है 

इसे भी देखें - 3 दिन में बवासीर ठीक करने का उपाय 

  • आपामार्ग बिज 10 ग्राम और मिश्री 10 ग्राम दोनों को पिस कर ठन्डे पानी से सुबह शाम लेने से ख़ूनी बवासीर नष्ट हो जाती है



  • काली मिर्च एक भाग और कँघी की पत्तियां दो भाग पानी के साथ पीसकर मटर के बराबर गोलियां बना कर सुखा कर रह लें. 2-2 गोली सुबह शाम पानी के साथ लेने से दोनों तरह की बवासीर ठीक हो जाती है



  • सूरजमुखी के बिज एक भाग और मिश्री दो भाग, दोनों का चूर्ण बना लीजिये. सुबह-शाम 1-1 चम्मच लेने से दोनों तरह की बवासीर नष्ट होती है





  • पुरानी केवांच की जड़ को छाया में सुखाकर बारीक पिस कर चिलम पर रख कर हुक्का की तरह सिर्फ तीन बार पिने से दोनों तरह की बवासीर नष्ट हो जाती है



  • बवासीर के खून को रोकने के लिए राल और नागकेशर के चूर्ण को 1-1 चम्मच दिन में 3 बार लेने से बहुत शीघ्र लाभ होता है 



तो दोस्तों, थे कई सारे आसान से नुस्खे बवासीर दूर करने के लिए जिनका इस्तेमाल कर फ़ायदा लिया जा सकता है 


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin