भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

10 सितंबर 2016

गंजापन का घरेलु रामबाण उपचार | Home remedy for alopecia, baldness and hair fall | Ganjapan aur bal girne ka gharelu ilaj

अगर आप बाल गिरना या गंजापन की समस्या से परेशान हैं तो आज की जानकारी आपके लिए ही है. आज मैं बता रहा हूँ बालों का गिरना रोकने और गंजापन दूर करने का एक बहुत ही असरदार आयुर्वेदिक फार्मूला, जिसे कोई भी आसानी से घर पर बना सकता है. 

इसका नाम है "इंद्रलुप्तहर तेल"

इसे बनाने के लिए आपको ये सारी चीज़ें चाहिए होंगी - 

चालमोगरा तेल, नीम तेल और करंज तेल(Pongamia pinnata) प्रत्येक 50 मिलीलीटर, डिकामाली और जमालगोटा के बिज प्रत्येक 10-10 ग्राम 


डिकामाली(Gardenia Gummifera) और जमालगोटा(Croton Tiglium) के बिज की गिरी का बारीक चूर्ण बना कर तेल में मिलाकर अच्छी तरह से तेल पका लें और ठंडा होने पर रख लें 

सर में जहाँ के बाल गिर गए हों वहां पर इस तेल से दिन में तीन बार मालिश करें. कुछ ही दिनों में बाल उग आते हैं, अनुभूत प्रयोग है, कई रोगियों पर सफ़ल पाया है.

बाल गिरने या हेयर फाल होने पर बालों की जड़ों में इसकी मालिश करने से बालों का गिरना बहुत जल्द रोकता है. 


यहाँ बताई गयी सारी चीज़ पंसारी के यहाँ मिल जाएगी. अगर आप बालों के गिरने या गंजापन की समस्या से परेशान हैं तो इस तेल को बनाईये और इस्तेमाल कीजिए. मार्केट में मिलने वाले किसी भी महंगे तेल से यह ज्यादा असरदार है. 



तो दोस्तों, ये है बालों का गिरना रोकने और गंजापन दूर करने के घरेलु आयुर्वेदिक ईलाज जिसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है. 

Watch here with English subtitle 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin