भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

03 दिसंबर 2016

इस्नोफिलिया के लिए रामबाण आयुर्वेदिक योग | Eosinophilia Ayurvedic Treatment



आज मैं बता रहा हूँ इस्नोफिलिया के लिए बेहद असरदार आयुर्वेदिक योग के बारे में 

जिन लोगों को खून में इस्नोफेलिया का परसेंट बढ़ा हुआ हो और अंग्रेज़ी दवा से ठीक नहीं हो रहा हो उनके लिए आज की जानकारी बड़े काम की है 

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं की रक्त में इस्नोफिलिया की मात्रा बढ़ने तरह तरह की प्रॉब्लम होती है

आज मैं जो नुस्खा बता रहा हूँ इसका नाम है 

इस्नोफिलियाहर योग-

तो आईये जानते हैं इसके लिए क्या क्या चाहिए होगा - 

समीर पन्नग रस- 10 ग्राम 
अभ्रक भस्म - 10 ग्राम 
श्वासकुठार रस - 20 ग्राम 
पिप्पली चूर्ण - 20 ग्राम 

सभी को खरल कर 60 मात्रा बना कर रख लें. 1-1 खुराक सुबह शाम मधु के साथ लेना है 

इसके साथ हरिद्रादि चूर्ण भी 1-1 चम्मच सुबह शाम लिया जाये तो अच्छा है 


कैसा भी इस्नोफिलिया हो और कितना भी पुराना हो इस योग के इस्तेमाल से छह महीने में रोग ठीक हो जाता है 
नए रोगों में फ़ायदा जल्दी होता है 

यहाँ मैं बताना चाहूँगा कि इसमें मिलायी जाने वाली औषधियाँ शास्त्रीय औषधियाँ है जो डाबर, बैद्यनाथ जैसी आयुर्वेदिक कंपनी की मिल जाती हैं. समीर पन्नग रस क्रिस्टल की तरह होता है, इसे अच्छी तरह से खरल कर प्रयोग करना चाहिए 

अभ्रक भस्म तो पाउडर फॉर्म में ही होता है, जबकि श्वासकुठार रस टेबलेट या गोली बना होता है 

पिप्पली को पंसारी के यहाँ से लेकर आसानी से चूर्ण बना सकते हैं और हरिद्रादि चूर्ण बना हुवा मिल जाता है 

इसे घर पर भी बनाया जा सकता है, इसके लिए हल्दी को कूट पिस कर पाउडर बना लीजिये और घी मिलकर हल्का भून लीजिये 


इसके बाद अगर 100 ग्राम हल्दी पाउडर है तो इसमें 50 ग्राम पीसी हुयी मिश्री मिलाकर रख लें, यही हरिद्रादि चूर्ण है 
तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी इस्नोफिलिया के लिए रामबाण आयुर्वेदिक योग के बारे में जिसका इस्तेमाल कर इस्नोफिलिया से छूटकारा पा सकते हैं 




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin