भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 जनवरी 2017

Himalaya Neem Face Wash Review | हिमालया नीम फ़ेस वाश के फ़ायदे हिंदी में


हिमालया नीम फेस वाश एक जाना माना ब्यूटी प्रोडक्ट है जो चेहरे की रौनक बढ़ाने और किल मुहांसों को दूर कर रूप निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

हिमालया नीम फेस वाश में नीम और हल्दी का मिश्रण है

नीम अपने एंटी सेप्टिक और एंटी बायोटिक गुणों के लिए जानी जाती है, स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में प्रमुखता से होता है

नीम जो कील मुहांसों को दूर करने के एक बेहतरीन दवा के रूप में जानी जाती है, इसके एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं

जबकि हल्दी के गुण आप जानते ही होंगे, हल्दी भी एक नेचुरल एंटी बायोटिक है और स्किन की प्रॉब्लम को दूर कर त्वचा में निखार लाती है

किल मुहांसों की रोकथाम के लिए हल्दी बहुत ही असरदार है


हिमालया नीम फ़ेस वाश के फ़ायदे - 

हिमालया नीम फ़ेस वाश सोप फ्री और हानिकारक केमिकल से मुक्त आयुर्वेदिक फ़ेश वाश है

हल्का हरे रंग का पारदर्शी फ़ेश वाश आसानी से हाथों से फ़ेस पर लगाकर धोया जा सकता है

नार्मल से ऑयली स्किन के लिए बहुत ही असरदार है

किल मुहांसों और पिम्पल्स को दूर करता है, और दुबारा होने से रोकता है


त्वचा के दाग धब्बे को दूर करता है और रूप निखारता है

कुछ ही दिनों के प्रयोग से इसका फ़ायदा देखा जा सकता है

किल मुहांसों और दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल सुबह शाम करना चाहिए

हिमालया नीम फ़ेस वाश हमारे देश के अलावा गल्फ कंट्री और दुसरे देशों में भी हर जगह मिल जाता है. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से - 




तो दोस्तों, ये थी आज की जानकरी हिमालया नीम फ़ेस वाश के फ़ायदे के बारे में




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin