भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

08 जनवरी 2017

बिना ऑपरेशन बच्चा पैदा करने या नार्मल डिलीवरी के लिए अचूक दवा | Home Remedy For Normal Delivery


आज आप जानेंगे के बिना ऑपरेशन बच्चा पैदा करने या नार्मल डिलीवरी के लिए अचूक दवा के बारे में

इसके बारे में कई लोगों ने मुझसे मेल कर और Whatsapp पर मेसेज कर पूछा है कि कोई ऐसी दवा बताएं कि जिस से नार्मल डिलीवरी हो सके और डिलीवरी में आसानी हो

जी हाँ दोस्तों यह कोई आयुर्वेदिक दवा तो नहीं है पर है बेहद असरदार, अनेकों महिलाओं पर प्रयोग कर इसे 100 प्रतिशत सफल पाया है

यह एक होम्योपैथिक बायोकेमीक दवा है जिसका नाम है बायो कॉम्बिनेशन नंबर 26
यह चार तरह के बायोकेमीक साल्ट का मिश्रण होता है, जो अपने सिधांत पर काम करने वाली बेहद असरदार दवा है

बायो कॉम्बिनेशन नंबर 26 में मैग्नीशिया फौस, कैल्कैरिया फौस, कैली फौस और कैल्कैरिया फ्लोर नाम की दवा का मिश्रण है


बायो कॉम्बिनेशन नंबर 26 के फ़ायदे- 

बिना ऑपरेशन नार्मल डिलीवरी के प्रयोग की जानी वाली जानी मानी दवा है

गर्भावस्था में इसके इस्तेमाल से लेबर पेन बहुत कम होता है और आसान डिलीवरी करने में मदद करता है

मिस कैरेज की सम्भावना को कम करता है और लोवर एब्डोमेन में दर्द नहीं होने देता
प्रेग्नेंट लेडी के हेल्थ को इम्प्रूव करता है और गर्भ में पल रहे शिशु के विकास में मदद करता है.

ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की होम्यो दवा - बायो कॉम्बिनेशन नंबर 13

कुल मिलाकर देखा जाये तो बायो कॉम्बिनेशन नंबर 26 प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, पूरी तरह से सुरक्षित दवा है


बायो कॉम्बिनेशन नंबर 26 का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका - 

4-4 टेबलेट दिन में 3 से 4 बार तक लेना चाहिए

प्रेगनेंसी के छठे या सातवें महीने से अगर इसका इस्तेमाल किया जाये तो आसानी से 100% नार्मल डिलीवरी होती है

डिलीवरी के कुछ दिन पहले से शुरू करने से भी काफी हद तक फ़ायदा होता है

कई सारी होमियोपैथी कंपनी इसे बनाती हैं, SBL कंपनी की इस दवा को आप होम्यो मेडिकल से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं- यहाँ क्लिक करें 


तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी बिना ऑपरेशन नार्मल डिलीवरी कराने वाली दवा के बारे में

प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका इस्तेमाल कर फ़ायदा उठाना चाहिए





loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin