भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

03 फ़रवरी 2017

कान बहने का घरेलु आयुर्वेदिक ईलाज | Herbal Home Remedy for Otitis


कान बहना या कान से पस या मवाद निकलना एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है जो बच्चों में अक्सर पाई जाती है, बच्चों के अलावा यह किसी भी उम्र के लोगों को भी हो सकता है

कान के अन्दर फुंसी और इन्फेक्शन होने की वजह से ऐसा हो सकता है, ज़्यादा टाइम तक कान बहते रहने से कान में सुनाई देने की प्रॉब्लम भी हो सकती है

कान बहने की प्रॉब्लम होने पर अक्सर लोग कोई अंग्रेज़ी ड्राप कान में डालते हैं और इस से फ़ायदा भी होता है पर कई लोगों को दुबारा कुछ दिनों बाद प्रॉब्लम हो जाती है

कान का बहना ठीक करने करने के लिए एक आसान सा घरेलु नुस्खा आज मैं बता रहा हूँ -
इसके लिए पंसारी की दुकान से 10 ग्राम रतनजोत लाकर इसे 100 ग्राम सरसों के तेल में जला लें और ठण्डा होने पर छान कर रख लें

इस तेल को रोज़ दिन में 2 बार 2-3 बून्द कान में डालते रहें, इसके इस्तेमाल से हफ्ता दस दिन में ही कान का बहना बंद हो जाता है


अगर किसी को भी कान बहने की समस्या है तो इस तेल का इस्तेमाल कर फ़ायदा ले सकते हैं




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin