भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

08 मार्च 2017

Patanjali Tejas Tailum Benefits & Review | पतंजलि तेजस् तैलम् के फ़ायदे और इस्तेमाल


पतंजलि का तेजस् तैलम् स्किन और बालों की प्रॉब्लम के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक तेल है जो स्किन की लगभग हर तरह की प्रॉब्लम को दूर करता है और बालों को उचित पोषण देकर बालों का गिरना रोकता है

यह तेल एक्सटर्नल यूज़ के लिए है जिसे स्किन पर और बालों में लगाया जाता है, इस से स्किन की Dryness दूर होती है और बालों को पोषण मिलता है

आज आप जानेंगे इसका कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी जानकारी
पतंजलि तेजस् तैलम् का कम्पोजीशन बड़ा ही यूनिक है, इसमें 9 तरह के हर्बल तेलों का मिश्रण है 

तो आईये अब जान लेते हैं इसका कम्पोजीशन- 


इसमें बादाम का तेल, जैतून का तेल, अखरोट का तेल, सूरजमुखी तेल, तिल तेल, सोयाबीन तेल, मूँगफली तेल, सरसों तेल और एरंड तेल का यूनिक मिश्रण होता है 



पतंजलि तेजस् तैलम् के फ़ायदे- 

स्किन और बालों की प्रॉब्लम के लिए यह एक बेहतरीन तेल है, इसकी खुशबु भी अच्छी है 
तेजस् तेल स्किन और बालों को उचित पोषण देता है 

यह बालों के झड़ने, रुसी या Dandruff, सर में खुजली होना और बालों को रूखापन दूर करता है 

यह बालों को बढ़ाता है और नेचुरल प्रोग्रेस में मदद करता है 



इसके इस्तेमाल से स्किन नर्म और मुलायम और चमकदार बनती है 

शरीर और चेहरे की मालिश के लिए यह एक उत्तम तेल है, इसकी मालिश से मसल्स में ताक़त आती है 

जिम जाने या वर्कआउट करने वाले लोगों को इस तेल से मालिश ज़रूर करना चाहिये 
यह एक मल्टीपरपस तेल है जिसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं 

बच्चों की मालिश भी इस तेल से की जा सकती है 

पतंजलि तेजस् तैलम् की मालिश से आपकी स्किन में बदलाव 2-3 हफ़्तों में दिखने लगता है 

प्रयाप्त मात्रा में तेल लेकर बालों में या फिर अपने शरीर में मालिश कर सकते हैं, ऑयली स्किन और किल-मुहाँसे वाले चेहरे पर इसकी मालिश नहीं करनी चाहिए 

पतंजलि तेजस् तैलम् के 100 मिलीलीटर के पैक की कीमत 60 रुपया है 

इसे पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin