भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

26 मई 2017

Himalaya Bresol Syrup/Tablet for Bronchitis, Allergy | हिमालया ब्रेसोल सिरप/टेबलेट के फ़ायदे


ब्रेसोल हिमालया हर्बल का एक पेटेंट ब्रांड है जो एलर्जी और अस्थमा के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके इस्तेमाल से Allergic rhinitis, Allergic bronchitis, Bronchial asthma और Pollen allergy जैसे रोगों में फ़ायदा होता है. तो आईये जानते हैं ब्रेसोल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

ब्रेसोल के कम्पोजीशन की बात करें तो इसका मुख्य घटक है हल्दी, हल्दी अपने एंटी बायोटिक और एंटी एलर्जिक गुणों के कारन जानी जाती है. चूँकि ब्रेसोल का सिरप और टेबलेट दोनों आता है तो सबसे पहले जानते हैं ब्रेसोल सिरप का कम्पोजीशन-

ब्रेसोल सिरप में हल्दी, तुलसी, वासा, त्रिकटू, त्रिफला, वायविडंग, मोथा, दालचीनी, छोटी इलायची, तेजपात और नागकेशर का मिश्रण होता है, जबकि ब्रेसोल टेबलेट का कम्पोजीशन भी सेम होता है


ब्रेसोल टेबलेट या सिरप के गुणों की बात करें तो इसमें Anti-allergic, Bronchodilatory, Mucolytic, Antimicrobial, Antitussive, Antioxidant और Anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं


ब्रेसोल टेबलेट और सिरप के फ़ायदे- 

जैसा कि शुरू में ही बताया हूँ यह एलर्जी और अस्थमा के लिए इस्तेमाल की जाती है, साँस लेने में प्रॉब्लम होना और एलर्जी दूर करना इसका मेन काम है.  इसके इस्तेमाल से Allergic rhinitis, Allergic bronchitis, Bronchial asthma और Pollen allergy जैसे रोगों में फ़ायदा होता है.


ब्रेसोल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका- 

2 चम्मच दिन में दो से तीन बार तक इसका सिरप लेना चाहिए, बच्चों को एक चम्मच या कम मात्रा में दें.

टेबलेट लेना हो तो दो टेबलेट रोज़ दो से तीन बार तक लेना चाहिए. इसे भोजन के 45 मिनट पहले या भोजन के दो घंटा बाद ही लेना चाहिए. गर्म पानी के साथ लेना सबसे बेस्ट रहता है. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है किसी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. 



हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin