भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

09 अक्तूबर 2017

Himalaya Stress Relief Massage Oil | हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल के फ़ायदे


हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल के हर्बल तेल है जो स्ट्रेस को दूर कर आपको तरो-ताज़गी का अनुभव कराता है. तो आईये जानते हैं हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल जैसा नाम है वैसा ही इसका इफ़ेक्ट होता है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें मुख्यतः चार चीज़ों का मिश्रण होता है जैसे - बला(Country Mallow), अश्वगंधा(Winter Cherry), गिलोय(Indian Tinospora), मंजिष्ठा(Indian Madder). 

इसमें मिलायी जाने वाली सारी जड़ी-बूटियाँ अपने गुणों में बेजोड़ हैं.

बला - बला नाम की बूटी नर्वस सिस्टम को ताक़त देती है और स्ट्रेस को दूर करने में मदद करती है, मसल्स को रिलैक्स करती है. 

अश्वगंधा - यह तो अपने चमत्कारी गुणों के कारन पोपुलर है, एंटी स्ट्रेस, दर्द-सुजन कम करने वाला, जोड़ों और मसल्स के दर्द को दूर करने वाला और यौन शक्तिवर्धक के रूप में जाना जाता है. 


गिलोय - जिसे गुडूची और अमृता भी कहा जाता है बॉडी से टेंशन को दूर करती है, एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है. 

मंजिष्ठा- एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. त्वचा को नर्म-मुलायम बनाने और स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के यूज़ किया जाता है. 

हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल की खुशबु अच्छी है पर थोड़ा चिपचिपा है, पर कोई प्रॉब्लम नहीं क्यूंकि मसाज के बाद नहाना होता है. 


हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल के फ़ायदे- 

इसके फ़ायदे बस वही हैं जैसा कि इसका नाम है स्ट्रेस और थकान को दूर करने में हेल्प करता है.

बॉडी को रिलैक्स करता है स्किन को टोन करता है स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है.


हिमालया स्ट्रेस रिलीफ मसाज आयल यूज़ करने का तरीका-

इसके इस्तेमाल का तरीका यह है कि इस से पुरे बॉडी का हल्का मसाज करें दस-पंद्रह मिनट तक और उसके बाद गुनगुने पानी से नहा लेना चाहिए. इसका को साइड इफ़ेक्ट नहीं है. इसके 200 ML के पैक की क़ीमत क़रीब 130 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से - 




इसे भी जानिए - 





हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin