भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

21 जनवरी 2018

केशकुन्तल टेबलेट | Keshkuntal Tablets Hair Loss Supplement, Hair Care Scalp and Baldness


केशकुन्तल टेबलेट एक नेचुरल हेयर सप्लीमेंट है जो बालों की हर तरह की प्रॉब्लम को दूर करता है. इसके इस्तेमाल से बालों का गिरना और टाइम से पहले सफ़ेद होना रुकता है. बालों को लम्बा, मज़बूत और चमकदार बनाता है. तो आईये जानते हैं केशकुन्तल टेबलेट का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

व्यास फार्मा का केशकुन्तल टेबलेट जड़ी-बूटी और भस्मों के कॉम्बिनेशन से बनाया गया है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें - 

आमलकी रसायन, श्रिंग भस्म, कुमास्थी भस्म, प्रवाल भस्म, शंख भस्म, शुक्ति भस्म, लौह भस्म, मंडूर भस्म, स्वर्णमाक्षिक भस्म, कुक्कुटान्त्वक भस्म, अश्वगंधा और शतावरी के मिश्रण से बनाया गया है. 



केशकुन्तल टेबलेट के फ़ायदे- 

बालों का गिरना रोकता है और जड़ों को मज़बूत करता है. 

समय से पहले बालों को सफ़ेद होने से रोकता है और समय से पहले सफ़ेद हो चुके बालों को काला करने में मदद करता है. 

नए बाल उगाने में मदद करता है जिसे से गंजापन में भी फ़ायदा होता है. बालों को काला, मज़बूत और चमकदार बनाता है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह एक बेहतरीन हेयर टॉनिक और हेयर सप्लीमेंट है जिसे औरत-मर्द, बच्चे-बड़े सभी यूज़ कर सकते हैं. 


केशकुन्तल टेबलेट की मात्रा और सेवन विधि - 

दो टेबलेट सुबह शाम पानी से भोजन के बाद कम से कम तीन महीने तक लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में देना चाहिए. 

इसके इस्तेमाल करते हुवे केशकुन्तल पाउडर से बालों को धोएं और 'महा भृंगराज तेल' बालों में लगाना चाहिए. इसके 100 टेबलेट की क़ीमत 175 रुपया के कारीब है, इसे आयुर्वेदिक दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 



इसे भी जानिए - 






हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin