भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

31 मार्च 2018

Charak Stop IBS Tablet Review | स्टॉप आई बी एस टेबलेट


स्टॉप आई बी एस टेबलेट आयुर्वेदिक कंपनी चरक फार्मा का पेटेंट ब्रांड है जो IBS और इसके लक्षणों को दूर करने में असरदार है. इसके इस्तेमाल से IBS, डायरिया, स्ट्रेस, बैक्टीरियल इन्फेक्शन, फंगल इन्फेक्शन और पेट के कीड़े जैसी बीमारियाँ दूर होती हैं, तो आईये जानते हैं चरक स्टॉप आई बी एस टेबलेट का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

चरक स्टॉप आई बी एस टेबलेट का कम्पोजीशन - 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कुटज की छाल, सोंठ, मोथा, बिल्व मज्जा, अतिविषा और ब्रह्मी के मिश्रण से बनाया गया है.

कुटज की छाल, मोथा, बिल्व मज्जा या कच्चे बेल की गिरी दस्त रोकने और IBS की जानी-मानी औषधि है जिस शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवाओं में प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाता है जैसे कुटजघन वटी, कुटजारिष्ट, बिल्वादि चूर्ण और गंगाधर चूर्ण वगैरह.

अतीविषा जो एंटी डायरियल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर है. जबकि ब्रह्मी का मिश्रण पेट को शीतलता देने, स्ट्रेस, चिंता और तनाव को दूर कर दिमागी शांति देने में मदद करता है. 

चरक स्टॉप आई बी एस टेबलेट के गुण- 

एंटी डायरियल, एंटी Spasmodic, एंटी बैक्टीरियल, एंटी स्ट्रेस और Digestive गुणों से भरपूर है. 

चरक स्टॉप आई बी एस टेबलेट के फ़ायदे-


  • जैसा कि इसका नाम है वैसा ही इसका काम है, IBS और इस से रिलेटेड प्रॉब्लम को दूर करता है. 



  1. बार-बार दस्त आना, कब्ज़ और पेट दर्द को दूर करता है.



  • Bowel Movement को सही करता है, पेट की सुजन को कम करता है और बैक्टीरिया ग्रोथ को ख़त्म करता है.



  • स्ट्रेस, चिंता, तनाव और डिप्रेशन को दूर करने में मदद करता है. 


चरक स्टॉप आई बी एस टेबलेट का डोज़ -

एक से दो टेबलेट रोज़ दो से तीन बार तक खाना खाने के बाद पानी से लेना चाहिए. या फिर आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से.

परहेज़ - 

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे IBS की प्रॉब्लम में कुछ परहेज़ भी करना चाहिए. तेल, मसाला वाले फ़ूड और गैस बनाने वाले भोजन न करें. तम्बाकू, गुटखा और अल्कोहल जैसी चीज़ों से परहेज़ रखें.

हल्का और आसानी से डाइजेस्ट होने वाला खाना खाएं टाइम से. एक बार में ज़्यादा खाने की बजाये थोड़ा ही खाना खाएं. तरल पदार्थों का सेवन करें, पानी खूब पियें. 

चरक स्टॉप आई बी एस के 30 टेबलेट की क़ीमत 230 रुपया जिसे आयुर्वेदिक दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से- 



इसे भी जानिए -




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin