भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

04 अप्रैल 2018

Baidyanath Amoebica Tablet Review | बैद्यनाथ अमिबिका टेबलेट के फ़ायदे


अमिबिका टेबलेट बैद्यनाथ का पेटेंट ब्रांड है जो आँव आने या Amoebiasis, दस्त या अमेबिक Dysentry और डायरिया में असरदार है, इसे सालों तक काफ़ी रिसर्च के बाद बैद्यनाथ ने पेश किया है. तो आईये जानते हैं अमिबिका टेबलेट का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

अमिबिका टेबलेट का कम्पोजीशन - 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसके हर टेबलेट में कुटकी चूर्ण 75mg और वत्सक्वादि क्वाथ 275mg का मिश्रण होता है. सिंपल पर इफेक्टिव कॉम्बिनेशन, इसमें मिलाई गयी सारी जड़ी-बूटियाँ अपने आप में बेजोड़ हैं. यहाँ मैं बता दूँ कि वत्सक्वादि क्वाथ में कुटज छाल, उशीर, शुद्ध अतीस, बिल्व मज्जा और नागर मोथा बराबर मात्रा का मिश्रण होता है.

अमिबिका टेबलेट के गुण -

अमिबिका टेबलेट जो है एंटी अमेबिक, एंटी डायरियल, Astringent और Analgesic जैसी गुणों से भरपूर होता है. 

अमिबिका टेबलेट के फ़ायदे - 

आँव आना या Amoebiasis, Chronic Amoebiasis, डायरिया, Dysentry और Haemorrhagic Dysentery जैसी प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

Amoebic Liver Abcesses और Parasite की वजह से एनीमिया होने से भी रोकता है. 
सफ़ेद-लाल हर तरह की नयी पुरानी आँव की शिकायत में असरदार है. 

अमिबिका टेबलेट का डोज़ -

दो टेबलेट रोज़ तीन बार पानी से खाना के बाद लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेना चाहिए. 

परहेज़-

इसका इस्तेमाल करते हुवे कुछ परहेज़ भी करना चाहिए जैसे फ्राइड फ़ूड, नॉन वेज, दूध, मिर्च-मसाला, चना-मटर नहीं खाना चाहिए.

छाछ, मुंग दाल, लौकी, पपीता जैसे हलके और इज़ी Digestive फ़ूड खाना चाहिए. 
यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसके 25 टेबलेट की क़ीमत क़रीब 196 रुपया है जिसे आयुर्वेदिक दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से- 




  इसे भी जानिए - 






हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin