भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

11 अप्रैल 2019

Agnivardhak Kshar | अग्निवर्द्धक क्षार- कब्ज़ हटाये, गैस भगाए, भूख बढ़ाये


आज बताने वाला हूँ पेट की बीमारी की एक बहुत अच्छी दवा अग्निवर्द्धक क्षार के बारे में जो पेट दर्द, गैस, कब्ज़ और भूख की कमी जैसी समस्या में उपयोगी है, तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

अग्निवर्द्धक क्षार चूर्ण या पाउडर के फॉर्म में होती है जिसे पेट की बीमारी को दूर करने की जानी-मानी जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाया जाता है. इसे त्रिकटु, सैन्धव, हींग, शंख भस्म यवक्षार जैसी चीज़ों से बनाया जाता है.

अग्निवर्द्धक क्षार के घटक - 

सोंठ, पिप्पली, काली मिर्च, सेंधा नमक, हींग, जीरा, शंख भस्म, टाटरी, कलमी शोरा एवम नौशादर 

अग्निवर्द्धक क्षार के फ़ायदे- 

पेट में गैस बनना, पेट फूलना, खाना हज़म नहीं होना, ठीक से दस्त नहीं होना, कब्ज़, पेट में दर्द होना इत्यादि कोई भी समस्या हो तो इसके सेवन से लाभ होता है. 
भूख बढ़ाने और खाने में रूचि के लिए इसका सेवन कर सकते हैं. 

अग्निवर्द्धक क्षार की मात्रा और सेवन विधि - 

दो से तीन ग्राम या एक टी स्पून सुबह-शाम भोजन के बाद गुनगुने पानी से लेना चाहिए. सभी लोग इसका सेवन कर सकते हैं. सिर्फ अल्सर या पेप्टिक अल्सर वाले इसका सेवन न करें. 

इसके 50 ग्राम के पैक की कीमत है सिर्फ़ 60 रुपया जिसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं  दिए गए लिंक से - Agni Vardhak Kshar


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin