भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

20 जनवरी 2018

बैद्यनाथ पंचासव के फ़ायदे | Baidyanath Panchasava Benefits & Use in Hindi


पंचासव जो है बैद्यनाथ का एक प्रोडक्ट है जो पेट की बीमारियों के लिए असरदार है, इसके इस्तेमाल से गैस, कब्ज़, एसिडिटी, पेट दर्द और अपच जैसे पाचन सम्बन्धी रोग दूर होते हैं. तो आईये जानते हैं पंचासव का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल- 

पंचासव जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसमें पाँच तरह के आसव/रिष्ट मिला होता है यानि पांच तरह के आयुर्वेदिक सिरप का मिश्रण है यह. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें -

द्राक्षासव 

कुमार्यासव 

लोहासव 

बलारिष्ट और 

दशमूलारिष्ट का मिश्रण होता है. 

इन पाँच तरह के आयुर्वेदिक दवाओं का कॉम्बिनेशन इसे एक बेहद असरदार औषधि बना देता है. इन पाँचों आसव और रिष्ट की अलग-अलग जानकारी आप हमारे चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं. 


पंचासव के फ़ायदे- 

भूख की कमी, पाचन की कमज़ोरी, गैस, डकार आना, एसिडिटी, कब्ज़, खून की कमी, सामान्य कमज़ोरी, थकान जैसी प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 

पंचासव न सिर्फ Digestion की प्रॉब्लम को दूर करता है बल्कि यह एक टॉनिक की तरह भी काम करता है. 

यह लीवर के फंक्शन को ठीक कर देता है, भूख बढ़ाता है और पाचन तंत्र को मज़बूत बना देता है. 

खून की कमी को दूर करता है, शरीर को शक्ति देता है और ताक़त बढ़ाता है. बीमारी के बाद इसका इस्तेमाल करने से कमज़ोरी दूर हो जाती है. 

कुल मिलाकर देखा जाये तो पंचासव एक बेहतरीन Digestive Tonic है जो ओवरआल हेल्थ को इम्प्रूव कर देता है. 


पंचासव की मात्रा और सेवन विधि - 

15 से 30 ML तक सुबह शाम खाना के बाद बराबर मात्रा में पानी मिक्स कर लेना चाहिए. यह बिल्कुल सेफ़ दवा है, बच्चे-बड़े सभी यूज़ कर सकते हैं बस उम्र के मुताबिक़ सही डोज़ होना चाहिए. इसके 450 ML की क़ीमत क़रीब 115 रुपया है. 


इसे भी जानिए - 





हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin