भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 जून 2015

Ramadan Mubarak !!!

Lakhaipur dot com is wishing Ramadan Mubarak to to all Muslims of all over the world.

"RAMADAN THE MONTH OF SHARING AND CARING"



Rejoice as once again,
we’re given a chance to repent from our sins.
May this 30-day holy Ramadan cleanse our soul
and make us deserving for Allah’s blessings.
Ramadan Kareem!


Dua of Sehr and Iftaar


Start the divine season of Ramadan
with a heart filled with love and peace,
wishing that Allah forgive us for our wrongdoings.
Let this 30-day of Ramadan be the start
of our repentance and enlightenment.
Have a blessed Ramadan!

Ramadan Time Asansol


May this Ramadan enlighten you and
clear your understanding and judgment between the right and wrong,
between the truths and false.
Wishing you a Ramadan Mubarak!


Ramadan Time Gaya


As you recite the prayers in Quran,
here I am wishing you a Happy Ramadan.
May it be sincere and fruitful,
for Allah shower you with loads of wealth and happiness in life.


Ramadan Time Table - 2015 Dubai 



This Ramadan
I pray that happiness be yours
May this day open the door towards happiness and success
Enjoy the gift of Allah
Ramadan Kareem!


Please include me in your Dua

Thank you












13 जून 2015

फिल्मों में काम करना चाहते हैं? तो यहाँ रजिस्टर कीजिये !!



जी हाँ, बिल्कुल सही पढ़ा आप ने. अगर आप में एक्टिंग का टैलेंट है और बॉलीवुड में काम करने के इच्छुक हैं तो आप के लिए आगे दी जा रही जानकारी बड़े काम की है.


“ ताकि ख़्वाबों पर पर्दे न हों, पर्दों पे ख़्वाब हों 



भारत में पहली बार एक ऑनलाइन पोर्टल मिला है जहाँ आप रजिस्टर करके अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अपना टैलेंट का नमूना दे सकते हैं. फ़िल्मों के निर्माता, निर्देशक यहाँ से आप को चुन सकते हैं. तो देर किस बात की, दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये और रजिस्टर कीजिये.




आप सफल हों, हमारी शुभकामना है.

धन्यवाद् 

05 जून 2015

विडियो मैजिक कैसे करें?



दोस्तों जब आप इस तरह के विडियो देखते हैं तो आप भी सोचते हैं कि काश मैं भी ऐसा कर पाता. पर आप अब फिक्र न करें, अब आप भी ऐसा कर सकते हैं बहुत आसानी से. पूरी प्रक्रिया मैं बताने जा रहा हूँ.

इस तरह की विडियो आप दो तरह से बना सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन. ये असल में कोई मैजिक नहीं है इसे रिवर्स विडियो या विडियो को उल्टा चलाना कह सकते हैं. कोई भी मैजिक एक तरह का विज्ञान होता है जिसकी तरह हमारा कॉमन सेंस आसानी से नहीं जाता है, पर अगर आप बारीकी से ध्यान दें सब पता चल जाता है.

सबसे पहले तो आप इस तरह की विडियो क्लिप रिकॉर्ड कीजिय. जैसे कागज़ को फाड़ते हुऐ, जूस पीते हुऐ, या जूस को गिलास में डालते हुऐ वगैरा-वगैरा.

कागज़ को जोड़ना 


                                         
ग्लास का जूस वापस बोतल में आना 


ऑनलाइन विडियो रिवर्स करने के लिए इस वेबसाइट को ओपन कीजिये - videoreverse.com
यहाँ आप 10MB तक की साइज़ वाली विडियो क्लिप को रिवर्स कर सकते हैं. यहाँ देखिये इन चित्रों के माध्यम से –





दूसरा तरीका-
ऑफलाइन विडियो रिवर्स करने के लिए आप को सॉफ्टवेयर इंस्टाल करना पड़ेगा. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कीजिये “Reverse Movie FX”

इस लिंक के माध्यम से भी गूगल प्ले स्टोर ओपन कर सकते हैं - ReverseMovieFX



इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत आसान है, इस एप के ज़रिये आप किसी भी विडियो को रिवर्स कर सकते हैं अपने मोबाइल के ज़रिये.

तो देर किस बात की? किसी एक आप्शन को चुनिए और विडियो रिवर्स करके दोस्तों को चौंकायें.

अगर ये जानकारी आप को उपयोगी लगी तो इसे ज़रूर शेयर कीजिये सोशल मीडिया के ज़रिये, फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करने का आप्शन निचे है


धन्यवाद् 

03 जून 2015

How to get black shiny and strong hair? बालों को लम्बा, घना और काला कैसे बनायें?

Here you will know very easy and effective home remedy for hair. All you know about curry leave, it mostly used in kitchen. For more info you can google it.



1. Make Tea from Curry Leaves for your hair. Boil some curry leaves in water, squeeze a lime and add some sugar to it. Drink this tea daily for 1 week this will increase hair growth, make your hair smooth, shiny and prevent white hairs. Intake of curry leaves is good for the digestive system too and it resolves many hair problems.
2. Make a Hair Mask for your hair to prevent hair loss. Take some curry leaves and make a paste of them. Mix this paste with yogurt and massage it on your hair. Keep this mixture on your scalp for about 25 minutes and then wash off with a soft shampoo. Apply this mask every week consistently to see instant results in terms of hair growth. Not only that this will help your hair to look shiny but also it will make smooth and bouncy.
3. Make a Hair tonic to prevent hair loss: Take few curry leaves and some coconut oil in a bowl. When it mixed with curry leaves, it increases hair growth. Boil these two together until you see black deposit forming. After the deposit is formed, apply it all over your scalp after it becomes cool. Keep this mixture for one hour and then wash off with a soft shampoo. Apply this tonic twice a week and see the result in just fifteen days. This oil will not only stimulates hair growth but also prevents the white of hair. This is the best way for healthy hair and for hair growth. (Credit- Sijo K Jose Facebook)
Try these and share your experience through comment.
Thanks for your visit.

बालों को लम्बा, घना और काला कैसे बनायें?

यहाँ आप जानेंगे कि आसानी से वो भी घरेलु उपाय जिस से आप ये कर सकते हैं.  इसके लिए करी पत्ता की आवशयक्ता होती है, ‘करी पत्ता’ रसोई में उपयोग होने वाला एक तरह का मसाला है. इसके बारे में अधिक जानकारी आप गूगल में सर्च कर सकते हैं. आपके बाल चमकीले और काले दिखने लगेंगे.



१)      करी पत्ता की चाय बना कर पियें. यह चाय आपके बालों को काला करती है और जड़ों को मज़बूत बनाती है, साथ ही बालों को सफ़ेद होने से रोकती है. करी पत्ता आप के पाचन तंत्र को भी सबल बनाता है.
२)      करी पत्ता का हेयर मास्क बनायें. करी पत्ता को पिस कर इस में थोड़ा दही मिलायें और बालों पर इसे लगायें. पचीस मिनट तक रखने के बाद धो लें. सप्ताह में एक से दो बार इसका प्रयोग करें. कुछ ही दिनों में आप इसका लाभ देख सकते हैं.
३)      करी पत्ता का तेल बनायें – करी पत्ता को नारियल के तेल में पका लें और इसे बालों की जड़ों में लगायें. एक दो घंटा के बाद आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से बालों को धो लीजिये. सप्ताह में एक से दो बार इसका प्रयोग कीजिये और फायदा लीजिये.



शायरी

जो लोग एक तरफा प्यार करते है अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है !

नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी, फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है !! 





हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो
भटके हुएँ मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो !
बर्बाद होगा ये गरीब दोनों पहलूँ में
मेरे कच्चे घर पर तुम बरसात की तरह मिला करो !
हलक-हलक जिक्र आएं हर सांस में तेरा
एक दफा तुम मुझको उस मुलाकात की तरह मिला करो !
वक्त-बे-वक्त आ जाएँ राज भले ही सताने मुझको
तुम हिचकियों के सिलसिलों में याद की तरह मिला करो !
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो
भटके हुएँ मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो !