भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

28 सितंबर 2016

हिमालया Tentex Forte शीघ्रपतन, यौन दुर्बलता और यौन रोगों के लिए | himalya tentex forte ke fayde | himalya tentex forte benefits


पुरुषों की सेक्स दुर्बलता और यौन रोगों के लिए हिमालया हेल्थकेयर की दवा Tentex Forte 

टेनटेक्स फ़ोर्ट मर्दाना कमज़ोरी दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पोपुलर दवा है. यह जड़ी बूटी और प्राकृतिक तत्वों से बनी नॉन हार्मोनल सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा है. इसके इस्तेमाल से यौन दुर्बलता दूर होती है.

स्ट्रेस और टेंशन को कम करती है और सेक्स इच्छा बढ़ाने वाली टॉनिक की तरह काम करती है. इसके इस्तेमाल से शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है.


Tentex Forte सेक्स प्रॉब्लम को दूर करने वाली जानी मानी जड़ी-बूटी और खनिज के मिश्रण से बनाया गया है. 

इसमें लता कस्तूरी, असगंध, वृद्धदारू, कौंच बीज, त्रिवंग भस्म, शिलाजीत, कुमकुम, कुचला, मकरध्वज, अकरकरा, बला, सेमल, मरिचा के चूर्ण में बला, शतावर, विदारी, नागवल्ली, असगंध, गोक्षुर, गुरीच, वृद्धदारू, खदिर और दशमूल की भावना देकर बनाया गया है 


Tentex Forte के इस्तेमाल से -

यौन इच्छा और प्रदर्शन में सुधार होता है 

सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ता है 

Erectile Dysfunction को ठीक करता है 

Sperm Count या शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाता है 

सेक्सुअल स्टैमिना को बढ़ाता है 

तनाव को कम करता है 

Low Libido को ठीक करता है 

प्रदर्शन की चिंता को दूर करता है 


Tentex Forte का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका - 

2 - 2 टेबलेट सुबह शाम भोजन के बाद दूध से लेना चाहिए 
इसे 45 दिनों तक 2-2 गोली सुबह शाम लगातार लें, इसके बाद 1-1 गोली सुबह शाम ले सकते हैं अगर ज़रूरत पड़े तो. या फिर डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेना चाहिए


हाई BP, हार्ट की बीमारी, किडनी और लीवर के रोगी को इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए

हिमालया की एक दूसरी दवा Tentex Royal के नाम से आती है जो की कैप्सूल है. इसका इस्तेमाल Erectile Dysfunction के लिए किया जाता है

इसे 2 कैप्सूल दिन में एक बार सेक्सुअल इंटरकोर्स से पहले लेना चाहिए. इसे निचे दिए गए  लिंक से ऑनलाइन घर बैठे खरीद सकते हैं-




Watch here

इसे भी जानिए -


loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin