भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

06 नवंबर 2016

Alarsin R. Compound आर्थराइटिस, स्पोंडीलाइटिस, कमर दर्द और गठिया की आयुर्वेदिक दवा | R. Compound Benefits and Use


R Compound नाम की अलार्सिन कम्पनी की यह दवा दर्द और वात रोगों के लिए इस्तेमाल की जाती है 

असरदार दवा होने की वजह से इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक डॉक्टर कई दशकों से करते आ रहे हैं 

R Compound के इस्तेमाल से जोड़ों का दर्द, Rheumatoid arthritis, Osteo arthritis, Lumbar Spondylosis, कमर दर्द, गठिया, जकड़न जैसे समस्त वात रोग दूर होते हैं 

उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों का दर्द, गठिया, आर्थराइटिस जैसी बीमारी हो जाना बहुत ही कॉमन है 

कम उम्र के लोगों में भी कई कारणों से वात रोग हो जाते हैं और हर तरह के वात रोगों को दूर करने में R Compound एक प्रभावी दवा है 

कई सालों से हमने इसका इस्तेमाल अनेक रोगियों पर किया है और बहुत ही असरदार पाया है, लम्बे समय तक इसके प्रयोग से वात रोग दूर हो जाते हैं 

R Compound पूरी तरह हर्बल फ़ार्मूले से बनी आयुर्वेदिक दवा है 
जड़ी-बूटियों और कई भस्मों के मिश्रण से बनी दवा का कम्पोजीशन बहुत ही अच्छा है

इसमें  स्वर्णयुक्त महायोगराज गुगुल और महारास्नादी क्वाथ के साथ  हल्दी की भावना देकर बनाया गया है 

योगराज गुगुल के बारे में मैंने एक विडियो में बताया है, योगराज गुगुल वात रोगों के लिए आयुर्वेद की महान दवाओं में से एक है और यह तीन तरह का होता है जैसे योगराज गुगुल, महा योगराज गुगुल और महा योगराज गुगुल स्वर्ण युक्त


महा योगराज गुगुल स्वर्णयुक्त सबसे उच्च कोटि का होता है स्वर्ण भस्म मिला होने की वजह से 

महा योगराज गुगुल में 30 से ज़्यादा तरह की जड़ी बूटी और खनिज लवणों का मिश्रण होता है 

जैसा कि मैंने बताया कि इसमें महारास्नादी क्वाथ भी मिलाया गया है 
महारास्नादी क्वाथ वात विकारों के लिए आयुर्वेद की जानी मानी औषधि है जिसका मुख्य घटक 'रास्ना' नामक जड़ी है 

25 तरह की जड़ी-बूटियों के मिश्रण से महारास्नादी क्वाथ बनता है 
इसमें हल्दी की भावना दी गयी है हल्दी के गुण तो आप जानते ही हैं

हल्दी एक नेचुरल एंटी बायोटिक है और रक्त शोधक भी मतलब खून साफ़ करने वाली 

हल्दी एंटी inflammatory भी है जिस से सुजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है 

इतनी सारी जड़ी बूटी और भस्मों के अलावा स्वर्ण भस्म जैसे पावरफुल औषधि के मिश्रण से यह दवा बेहद असरदार बन जाती है 

ऐसे ही नहीं यह वात रोगों के लिए हमारी फेवरेट दवाओं में से एक है 


आईये अब जानते हैं  R Compound के फ़ायदे के बारे में - 

R Compound नेचुरल एंटी बायोटिक, एंटी inflammatory और दर्द निवारक गुणों से भरपूर है 

इसके इस्तेमाल से हर तरह के गठिया और वात रोगों में फ़ायदा होता है 
Rheumatoid arthritis, Osteo arthritis और Joint Pain जैसे रोगों को ठीक करता है 

Spondylitis, Ankylosing spondylitis और दुसरे spondylitis में फायदेमंद है 

नया-पुराना कमर दर्द, पैर दर्द और साइटिका दूर करता है

सुबह-सुबह होने वाली हाथ पैर की जकड़न, Frozen shoulder जैसे लक्षण दूर करता है 

जोड़ों की सुजन और शरीर की दूसरी(Skelto-muscular, Neuro-muscular) सुजन को ठीक करता है 

Soft Tissue Trauma और दांतों, मसूड़ों की प्रॉब्लम में भी असरदार है 
स्वर्णयुक्त होने से यह शरीर को अन्दर से शक्ति देता है और रोगों से लड़ने में मदद करता है 

अब जानते हैं  R Compound के डोज़ के बारे में -

पुराने वात रोगों में 2 टेबलेट दिन में 3 से 4 बार तक हलके गर्म पानी से, जब कुछ राहत मिल जाये तो उसके बाद 2 टेबलेट दिन में दो बार रोग ठीक होने तक लेना चाहिए 

नए रोगों में 2 टेबलेट 2 दिन में दो बार लक्षणों को दूर करने वाली सहायक औषधियों के साथ लेना चाहिए 

यहाँ मैं बताना चाहूँगा कि यह कोई अंग्रेज़ी पेन किलर जैसा नहीं है कि टेबलेट खाया और दर्द में राहत मिला 

यह दर्द में तुरंत राहत तो नहीं देता है पर लगातार इस्तेमाल करने से बीमारी को जड़ से ठीक कर देता है 

पुराने वात रोगों में कम से कम 6 महिना या इसे भी ज़्यादा इसका इस्तेमाल करना चाहिए 

यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से-  



तो दोस्तों ये थी आज की जानकारी वात रोगों को दूर करने की आयुर्वेदिक दवा R Compound के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में 

अगर आपको या आपके परिवार में किसी को या आपके दोस्तों-रिश्तेदारों में किसी को भी ऐसी कोई प्रॉब्लम है तो इसकी जानकारी दीजिये ताकि उनको दर्द से राहत मिले और बीमारी दूर हो 

Watch here with English subtitle

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin