भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

07 जुलाई 2022

Chaxushya Capsule | आँख की बीमारियों की आयुर्वेदिक औषधि - चक्षुष्य कैप्सूल

 

chaxushya capsule for eye disease

चक्षुष्य कैप्सूल आँखों की हर तरह की बीमारियों में असरदार है, तो आईये जानते चक्षुष्य कैप्सूल के गुण, उपयोग के बारे में सबकुछ विस्तार से - 

चक्षुष्य कैप्सूल के घटक या कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो यह बना होता है त्रिफला घनसत्व, मुलेठी घनसत्व और सप्तामृत लौह के मिश्रण से

इसमें मिली हुयी सभी औषधि उच्च गुणवत्ता वाली होती है. सप्तामृत लौह के बारे में डिटेल्स पढने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये.

 त्रिफला और मुलेठी के फ़ायदे कौन नहीं जानता? इनका आनुपातिक मिश्रण इसे अपने आप में बड़ा यूनिक बना देता है. 

चक्षुष्य कैप्सूल के फ़ायदे 

नज़र कमज़ोर होना या आँखों की रौशनी कम होना, धुन्धला दिखाई देना, रतौंधी इत्यादि आँखों की समस्त समस्याओं में इसका प्रयोग करना चाहिए. 

आजकल छोटे-छोटे बच्चों के आँख पर भी मोटे-मोटे चश्मे चढ़े होते हैं, अगर इसका यूज़ किया जाये तो चश्मा लगने से बचा जा सकता है. 

चक्षुष्य कैप्सूल की मात्रा और सेवन विधि 

एक-एक कैप्सूल सुबह-शाम पानी से. बच्चों को भी इसे दे सकते हैं, कैप्सूल खोलकर आधी मात्रा में सुबह-शाम. 

इसके साथ में लगाने के लिए सुरमा और महा त्रिफला घृत का भी सेवन करने से जल्दी लाभ होता है. 

पूरी तरह से सुरक्षित औषधि है, किसी भी उम्र के लोग यूज़ कर सकते हैं. 60 कैप्सूल के एक पैक की क़ीमत है सिर्फ़ 185 रुपया जिसे ऑनलाइन खरीदें का लिंक निचे दिया गया है. 



हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin