जी हाँ दोस्तों साइटिका में हारसिंगार के पत्ते का काढ़ा बहुत फ़ायदा करता है. नया साइटिका तो इसके प्रयोग से बहुत जल्द ठीक हो जाता है.
हारसिंगार को कई नामों से जाना जाता है हरिश्रीन्गार, हरसिंगार, पारिजात, शेफ़ालिका इत्यादि. अंग्रेज़ी में इसे Night Jasmine या Coral Jasmine भी कहते हैं.
साइटिका की घरेलु दवा
हारसिंगार का पेड़ ज्यादा बड़ा नहीं होता, झाड़ी जैसा होता है. हरे रंग के खुरदुरे, कटहरे पत्ते होते हैं. सफ़ेद रंग के फूल गुच्छों में आते हैं. चित्र देख कर आप समझ सकते हैं.
साइटिका के लिए इसके पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके आस पास इसका पौधा है तो इसके 5-6 पत्ते लेकर कूट लीजिये और पानी में उबाल कर ठंडा होने पर पी जाएँ. इसी तरह सुबह शाम लेना चाहिए.
साइटिका के दर्द में बहुत फ़ायदा होता है. नया साइटिका बहुत जल्द ठीक हो जाता है. पुराने साइटिका के लिए इसका इस्तेमाल लगातार कुछ दिनों तक करना चाहिए.
अगर ताज़े पत्ते न मिलें तो इसके सूखे पत्ते पंसारी के यहाँ मिल जाते हैं. सूखे पत्तों को भी उबाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर इसका चूर्ण कर 1-1 चम्मच सुबह शाम लेना चाहिए.
इसके पेड़ की छाल का चूर्ण बनाकर इस्तेमाल करने से जोड़ों के दर्द में भी फ़ायदा होता है.
हारसिंगार के पत्ते, फुल, छाल सभी काम में आते हैं. हरसिंगार के इस्तेमाल से साइटिका के अलावा गठिया, अर्थराइटिस, सर्दी-खाँसी, कफ़, बुखार, पेट के कीड़े, सुजन और शुगर इत्यादि में भी फ़ायदा होता है.
सिर्फ़ 7 दिनों में साइटिका दूर करने का चमत्कारी नुस्खा -
तो दोस्तों अगर किसी को साइटिका हो तो इसका इस्तेमाल कर फ़ायदा उठा सकते हैं.
Watch here with English Subtitle
0 comments:
Post a Comment