भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

19 जून 2017

सूतशेखर रस के गुण और उपयोग | Sutshekhar Ras Benefits Benefits, Dosage & Usage


सूतशेखर रस एक रसायन औषधि है जिसके इस्तेमाल से पित्त बढ़ने से होने वाले रोग दूर होते हैं. एसिडिटी, हाइपर एसिडिटी, पेट दर्द, पेट फूलना,अल्सर, चक्कर आना, उल्टी, दस्त और हिचकी जैसे रोगों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. सूतशेखर रस दो तरह का होता है, तो आईये जानते हैं इसके कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

सूतशेखर रस दो तरह का होता है स्वर्णयुक्त सूतशेखर रस और सूतशेखर रस साधारण. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें शुद्ध पारा, शुद्ध गंधक, स्वर्ण भस्म, रौप्य भस्म, ताम्र भस्म, शंख भस्म, शुद्ध सुहागा, सोंठ, मिर्च, पीपल, शुद्ध धतुरा बीज,दालचीनी, तेजपात, इलायची, नागकेशर, बेल और कचूर सभी को बराबर वज़न में लेकर भृंगराज के रस में मर्दन कर 125 mg की गोलियाँ बनायी जाती हैं. तो यह था स्वर्णयुक्त सूतशेखर रस का कम्पोजीशन. 


सूतशेखर रस साधारण में स्वर्ण भस्म के अलावा दूसरी सारी चीजें होती हैं. सूतशेखर रस साधारण से सूतशेखर रस स्वर्णयुक्त ज्यादा असरदार होता है. 

सूतशेखर रस के गुण -

यह मेनली पित्त नाशक औषधि है, वात दोष पर भी इसका असर होता है 

सूतशेखर रस के फ़ायदे- 

सूतशेखर रस पित्तज रोगों या पित्त की अधिकता से होने वाले रोगों में इस्तेमाल किया जाता है. सिने की जलन, एसिडिटी, उदावर्त, पेट दर्द, पित्त की अधिकता से उल्टी होना, पतले दस्त होना, पाचन की प्रॉब्लम और हिचकी जैसे रोग दूर होते हैं. 
स्वर्णयुक्त सूतशेखर रस दिल और दिमाग को भी ताकत देता है और चक्कर आने भी फ़ायदेमंद है 

इसके अलावा खांसी, दमा, टी. बी., गुल्म, और माइग्रेन में भी आयुर्वेदिक डॉक्टर इसका इस्तेमाल करते हैं. 


सूतशेखर रस की मात्रा और सेवन विधि - 

एक से दो गोली सुबह शाम शहद से या फिर अनार का रस, आँवला मुरब्बा या आँवला जूस के साथ लेना चाहिए. 

सुखी खाँसी में सितोपलादि चूर्ण और शहद में मिक्स कर ले सकते हैं. यह रसायन औषधि है, इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही यूज़ करना चाहिए. ऑलमोस्ट सेफ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह कोई नुकसान नहीं होता है. आयुर्वेदिक दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं  निचे दिए लिंक से - 

उच्च गुणवत्ता वाला सूतशेखर रस ऑनलाइन ख़रीदें हमारे स्टोर से - सूतशेखर रस 10 ग्राम सिर्फ 70 में 




 


इसे भी जानिए 






हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin