भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 जून 2018

Dabur Hepano for Healthy Liver | डाबर हेपानो के फ़ायदे


हेपानो जानी-मानी आयुर्वेदिक कम्पनी डाबर का पेटेंट या प्रोपरायटरी ब्रांड है जो लिवर की बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं डाबर हेपानो का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

डाबर हेपानो का कम्पोजीशन - 

इसे लिवर के फंक्शन को सही करने वाली जानी-मानी जड़ी-बूटियों से बनाया गया है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें  - 

भूमिआँवला, गुडूची, निम्बा, कालमेघ, हरीतकी, आमलकी, विभितकी, कुटकी और पिप्पली मिला होता है. इसके टेबलेट और सिरप दोनों का कम्पोजीशन ऑलमोस्ट सेम होता है. 


डाबर हेपानो के फ़ायदे - 


  • हैवी मेटल्स और केमिकल वाले भोजन से लिवर को होने वाले नुकसान से बचाता है. 



  • SGOT, SGPT बढ़ा होने, जौंडिस, लिवर की ख़राबी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों में असरदार है. 



  • यह लिवर के फंक्शन को सही करता है और लिवर को हेल्दी बनाता है. 



  • यह लिवर को डैमेज करने वाले कारणों से बचाता है. भूख बढ़ाने और पाचनशक्ति को ठीक करने में मदद करता है. 



  • नार्मल आदमी भी इसे लिवर को हेल्दी रखने के लिए इस्तेमाल कर सकता है.



डाबर हेपानो का डोज़- 

5 से 10 ML तक सुबह शाम खाना के पहले. इसका टेबलेट 1 से 2 सुबह शाम या फिर डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेना चाहिए. इसके 200ML के बोतल की क़ीमत 85 रुपया है जबकि इसके 60 टेबलेट की क़ीमत 75 रुपया है. इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -  




इसे भी जानिए - 






हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin