भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

20 दिसंबर 2016

अरविन्दासव बच्चों के लिए बेहतरीन आयुर्वेदिक टॉनिक | Arvindasava Best Herbal Tonic for Children


अरविन्दासव बच्चों के एक बेहतरीन शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा है जो बच्चों का स्वास्थ सुधारती है, ग्रोथ में मदद करती है और बच्चों की हर तरह की बीमारीओं को दूर करती है

आईये सबसे पहले जानते हैं कि इसमें कौन कौन सी जड़ी बूटी मिलाई जाती है-

अरविंद या कमल के फूल, उशीर, गंभारी, उत्पल, मंजिठ, बला, जटामांसी, छोटी इलायची, मोथा, शारिवा, त्रिफला, बच, साठी, त्रिवृत, नील, पटोल, परपता, अर्जुन, महुआ, मुलेठी, मुर, द्राक्षा, धातकी और शहद के मिश्रण से इसे बनाया जाता है


अरविन्दासव के फ़ायदे-

यह एक हर्बल टॉनिक है जो बच्चों के सभी रोगों को दूर कर उन्हें स्वस्थ बनाता है
यह बच्चों के विकास या ग्रोथ को बढ़ावा देता है

भूख बढ़ाता है और पाचन शक्ति को ठीक करता है, लीवर की प्रॉब्लम को दूर करता है
कमज़ोरी को दूर करता है, खून की कमी को दूर करता है

हड्डियों को मजबूत बनाता है और शरीर में हर तरह के विटामिन की कमी को पूरा करता है

बच्चों के सुखा रोग में भी फायदेमंद है

दुबले पतले और कमज़ोर बच्चे इसके इस्तेमाल से Healthy हो जाते हैं


अरविन्दासव का डोज़ और सेवन विधि-

1 साल से कम उम्र के बच्चों को 10-20 बून्द दिन में दो बार देना चाहिए

1 साल से बड़े बच्चों को आधा चम्मच दिन में दो बार भोजन के बाद पानी मिलाकर देना चाहिए

बड़े बच्चों को उनकी आयु के अनुसार डोज़ बढ़ाकर दे सकते हैं
पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है, बेफिक्र होकर इस्तेमाल करें और इसका फ़ायदा देखें

बैद्यनाथ, डाबर जैसी कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां इसका निर्माण करती हैं, आयुर्वेदिक मेडिकल में हर जगह मिल जाता है. ऑनलाइन ख़रीदें घर बैठे निचे दिये लिंक से -



तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी बच्चों के लिए एक बेहतरीन दवा अरविन्दासव के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में

अगर आपका बच्चा कमज़ोर है, भूख नहीं लगती और ग्रोथ कम हो तो इसका इस्तेमाल कीजिये और फ़ायदा उठाईये



हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin