भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

19 अप्रैल 2019

Raktchapantak Capsule | रक्त चापान्तक कैप्सूल - हाई ब्लड प्रेशर की असरदार औषधि


बेहतरीन आयुर्वेदिक दवाओं को Introduce कराने की सीरीज में मैं आज आपको बताने वाला हूँ ब्लड प्रेशर की दवा रक्त चापान्तक कैप्सूल के बारे में.

जी हाँ दोस्तों, रक्त चापान्तक कैप्सूल हाई ब्लड प्रेशर को न सिर्फ़ कम करता है बल्कि BP को नार्मल कर इसक बीमारी से मुक्ति देता है तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं - 

रक्त चापान्तक कैप्सूल जैसा कि इसका नाम है - रक्त चाप या हाई bp का अन्त करने वाला.

रक्त चापान्तक कैप्सूल के घटक या कम्पोजीशन - 

इसे bp को कम करने वाली जानी-मानी जड़ी-बूटियों और भस्मों के मिश्रण से बनाया गया है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें सर्पगंधा घनसत्व, ब्राह्मी घनसत्व, शंखपुष्पि घनसत्व, बच और अकीक पिष्टी जैसी औषधियों के मिश्रण से बनाया जाता है.

रक्त चापान्तक कैप्सूल  के फायदे- 

रक्तचाप वृद्धि(हाई ब्लड प्रेशर) में विशेष लाभकारी है. 

हाई ब्लड प्रेशर की वजह से होने वाली प्रॉब्लम जैसे नीन्द नहीं आना, धड़कन बढ़ जाना, घबराहट और मानसिक थकान दूर होती है.

यह ब्लड प्रेशर को नार्मल करता है, दिल-दिमाग को शान्ति देता है और अच्छी नीन्द लाने में मदद करता है.

डिप्रेशन, चिन्ता, मानसिक अवसाद आदि में भी इस से फ़ायदा होता है.

मुक्ता वटी जैसी दवाओं से अगर आपको लाभ नहीं हो रहा हो तो भी इसके सेवन से स्थायी लाभ हो जाता है.

रक्त चापान्तक कैप्सूल  की मात्रा और सेवन विधि - 

एक से दो कैप्सूल तक सुबह-शाम पानी से. बढ़ी हुयी अवस्था में 6-6 घंटे पर भी ले सकते हैं. 

इसका सेवन करते हुवे नमक, घी तथा उस से बने पदार्थ, लाल मिर्च, चाय, काफी वगैरह से परहेज़ करना चाहिए. कम कैलोरी वाले इजी digestive फ़ूड का इस्तेमाल करना चाहिए. 

इसके 60 कैप्सूल के पैक की क़ीमत है सिर्फ़ 175 रुपया है जिसे आप  ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं दिए लिंक से - https://www.lakhaipur.in/product/rakt-chapantak-capsule/

Visit our online store for more medicines- www.lakhaipur.in 




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin