भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

08 फ़रवरी 2017

Patanjali Giloy Ghanvati Review | पतंजलि गिलोय घनवटी के फ़ायदे, इम्युनिटी बढ़ाये और बीमारियों से बचाए


गिलोय जिसे गुडूची और अमृता के नाम से भी जाना जाता है उसी से यह दवा बनायी जाती है

गिलोय अमृत के समान गुणकारी होती है इसी लिए आयुर्वेद में इसे अमृता भी कहा गया है, इसके कई सारी बेजोड़ फ़ायदे हैं

आयुर्वेद के अनुसार किसी भी जड़ी-बूटी का घन या कंसंट्रेशन बनाने के लिए उस जड़ी बूटी के पाउडर में उसके चौगुने मात्रा का काढ़ा बनाकर मिक्स करने के बाद सुखा कर उसकी गोली बनायी जाती है

For example -

100 ग्राम गिलोय के पाउडर में 400 ग्राम गिलोय के काढ़ा की भावना देकर गिलोय घनवटी बनायी जाती है

इस तरह से यह कम मात्रा में भी ज़्यादा असरदार हो जाती है

गिलोय घनवटी के वही फ़ायदे हैं जो गिलोय के फ़ायदे होते हैं, हर जगह ताज़ा गिलोय उपलब्ध नहीं होने के कारण गिलोय घनवटी एक अच्छा आप्शन है जिसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है

आईये अब जानते हैं गिलोय घनवटी के फ़ायदे के बारे में -

आयुर्वेद के अनुसार गिलोय त्रिदोष नाशक है, इसलिए इसके इस्तेमाल से हर बीमारी में फ़ायदा हो सकता है

गिलोय घनवटी एक बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट है, इसके इस्तेमाल से इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है जिस से आप बीमार होने से बच सकते हैं

गिलोय घनवटी खून साफ़ करने वाली एक अच्छी दवा है, स्किन पर होने वाली प्रॉब्लम दाद, एक्जिमा, खाज-खुली इत्यादि चर्म रोगों में फ़ायदा होता है

 इसके इस्तेमाल से वात रक्त, गठिया या जोड़ों के दर्द, सुजन में सिर्फ़ फ़ायदा ही नहीं होता बल्कि यह गठिया, Arthritis जैसे रोगों को जड़ से मिटा देता है

पाचन शक्ति को ठीक करता है, भूख बढ़ाता है और मांसपेशियों को शक्ति देता है

लीवर की प्रॉब्लम जैसे जौंडिस, हेपाटाइटिस, लीवर सिरोसिस जैसी कोई भी प्रॉब्लम हो तो गिलोय घनवटी का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए

गिलोय घनवटी किडनी के फंक्शन को ठीक करती है, यूरिक एसिड और शरीर के विषाक्त तत्वों बाहर निकालती है


बुखार कैसा भी मलेरिया, टाइफाइड, डेगू या चिकनगुनिया सभी को दूर करने में गिलोय घनवटी बहुत ही असरदार है, प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाकर डेंगू-चिकनगुनिया में तुरंत आराम देती है

गिलोय घनवटी ब्लड सुगर लेवल को नार्मल करने में मदद करती है जिस से डायबिटीज में फ़ायदा होता है

इसके इस्तेमाल से पुरुषों के रोग स्वप्नदोष, धात गिरना, पेशाब की जलन इत्यादि में भी फ़ायदा होता है

खून की कमी या अनेमिया में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है

कुल मिलाकर देखा जाये तो गिलोय घनवटी के कई सारे फ़ायदे हैं


गिलोय घनवटी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका - 

1 से 2 गोली दिन में दो बार पानी के साथ खाना खाने के पहले लेना चाहिए

बच्चों को उनकी एज के अनुसार कम मात्रा में देना चाहिए

गिलोय घनवटी के इस्तेमाल से कोई साइड नहीं होता है, ज़्यादा दिनों तक यूज़ करने अगर कब्ज़ हो तो रात में सोने से पहले त्रिफला चूर्ण ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin