भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

01 फ़रवरी 2017

दिव्य अर्शकल्प वटी बवासीर और फिस्चुला की आयुर्वेदिक दवा | Divya Arshkalp Vati Review in Hindi



स्वामी रामदेव की दिव्य फ़ार्मेसी की दवा अर्शकल्प वटी दोनों तरह के बवासीर और इसकी वजह से होने वाली सारी प्रॉब्लम को दूर करती है


अर्शकल्प वटी आयुर्वेदिक दवा है जो शुद्ध रसोत, छोटी हर्रे, बकायन, निम्बोली, रीठा, देसी कपूर, खूनखराबा, मकोय, घृतकुमारी और नाग दोना के मिश्रण से बनायी जाती है

इसे भी पढ़ें - 

हिमालया पाइलेक्स के फ़ायदे 

कंकायण वटी बवासीर की आयुर्वेदिक दवा 

बवासीर के घरेलु उपाय 

पाइल्स का घरेलु नुस्खा 

इसमें मिलायी जाने वाली सारी जड़ी बूटियां बवासीर के लिए बहुत ही असरदार हैं जो खुनी-बादी बवासीर और फिस्चुला को दूर कर स्थाई लाभ देती हैं

दिव्य अर्शकल्प वटी के फ़ायदे - 

इसके इस्तेमाल से खुनी बवासीर(Bleeding Piles) का खून रुक जाता है

बादी बवासीर(Non Bleeding Piles) के मस्से इसके इस्तेमाल से धीरे धीरे सुख जाते हैं

दोनों तरह के बवासीर में होने वाले दर्द, जलन और दुसरे सभी प्रॉब्लम को दूर करती है

बवासीर के मस्सों की सुजन को कम करती है दर्द से राहत देती है


अर्शकल्प वटी के प्रयोग से पाचन शक्ति ठीक होती है जिस से खाना अच्छी तरह से हज़म होता है

अर्शकल्प वटी के इस्तेमाल से टॉयलेट में आसानी होती है

इसके इस्तेमाल से खून भी साफ़ होता है, कोलेस्ट्रॉल कम होता है और हार्ट को शक्ति मिलती है

पूरी तरह से सुरक्षित नेचुरल आयुर्वेदिक दवा है, किसी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है


दिव्य अर्शकल्प वटी की मात्रा और सेवन विधि - 

1 से 2 गोली सुबह शाम ख़ाली पेट छाछ या पानी के साथ लेना चाहिए. दवा खाने के आधा घंटा बाद ही भोजन करना चाहिए

दवा लेते हुवे कुछ परहेज़ भी ज़रूर करना चाहिए जैसे देर से पचने वाले भोजन न करें, खटाई-अचार, मिर्च, मसाले और तेल वाले खाने न खाएं

जंक फ़ूड का इस्तेमाल न करें, चाय-कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक इत्यादि का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

हरी साग सब्ज़ी और रेशेदार भोजन का प्रयोग करना चाहिए

दिव्य अर्शकल्प वटी पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है, पतंजलि स्टोर में इसके 20 ग्राम के डब्बे की क़ीमत 35 रुपया है. इसे घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin