भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

06 फ़रवरी 2017

त्रिफला गुगुल के फ़ायदे | पतंजलि त्रिफला गुग्गुल | Triphala Gugul Benefits and Use


जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मुख्य घटक त्रिफला और शुद्ध गुगुल होता है

त्रिफला गुगुल का इस्तेमाल दर्द, सुजन, बवासीर, ज़ख्म और वज़न कम करने के लिए किया जाता है, इसके प्रयोग से वात और कफ़ दोष ठीक होते हैं

सबसे पहले जान लेते हैं की त्रिफला गुगुल में क्या क्या मिलाया जाता है -

शारंगधर संहिता का यह आयुर्वेदिक योग है इसमें हर्रे, बहेड़ा, आँवला और पीपल के अलावा शुद्ध गुगुल मिलाया जाता है

अगर आप इसे ख़ुद से बनाना चाहते हैं तो हर्रे, बहेड़ा, आँवला और पीपल के चूर्ण को 25-25 ग्राम लीजिये और शुद्ध गुगुल 100 ग्राम

गुगुल में चूर्ण को मिलाकर इमामदस्ते में अच्छी तरह से कूट कर 500 मिलीग्राम की गोलियां बना कर सुखा कर रख लें

दिखने में तो बहुत आसान फार्मूला है पर बहुत ही असरदार है

त्रिफला गुगुल के फ़ायदे - 

यह एक बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट भी है, शरीर से toxins को निकालता है

त्रिफला गुगुल पाचन शक्ति को ठीक करता है और कब्ज़ नहीं होने देता जिस से बवासीर और फिस्चुला में भी फ़ायदा होता है

कफ़ और वात दोष को कम करता है जिस से जोड़ों और मांशपेशियों का दर्द, सुजन, मोटापा और कोलेस्ट्रॉल में फ़ायदा होता है

शरीर के मेटाबोलिज्म को ठीक करता है और ब्लड सर्कुलेशन को नार्मल करता है

अल्सर, फोड़े-फुंसी और ज़ख्म, साइनस इत्यादि में भी फ़ायदे मंद है

अब बताता हूँ कि त्रिफला गुगुल पर मेरा अनुभव- 

शरीर में कहीं भी ज़ख्म हो, फोड़ा हो जिस से पस भी निकलता हो तो वैसे में त्रिफला गुगुल के इस्तेमाल से अच्छा फ़ायदा होता है

ऐसी Condition में अक्सर लोग ज़ख्म को सुखाने के लिए एंटी बायोटिक लेते हैं, पर त्रिफला गुगुल भी बिल्कुल एंटी बायोटिक की तरह काम करता है और वह भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के

कान बहने में भी त्रिफला गुगुल के इस्तेमाल से फ़ायदा होता है


त्रिफला गुगुल की सेवन विधि और मात्रा - 

2 से 4 गोली तक दिन में दो बार पानी के साथ लेना चाहिए

पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है, लम्बे समय तक लेने से भी किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है

पतंजलि का त्रिफला गुगुल पतंजलि स्टोर से ले सकते हैं, डाबर बैद्यनाथ जैसी कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां इसे बनाती और यह हर जगह आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में मिल जाता है. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए गए लिंक से -


 



हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin