भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

24 मार्च 2017

Dabur Lipistat for Cholesterol | डाबर लिपिस्तात कोलेस्ट्रॉल कण्ट्रोल करे, हार्ट स्वस्थ रखे


कोलेस्ट्रॉल आज के टाइम की एक बहुत ही कॉमन बीमारी हो गयी है, जिसके बढ़ जाने से हार्ट की प्रॉब्लम हो जाना आम बात  है

कोलेस्ट्रॉल को कम करने की जो भी अंग्रेज़ी दवा होती है उनका कुछ न कुछ साइड इफ़ेक्ट होता है, एक तरफ़ फ़ायदा तो दूसरी तरफ़ नुकसान

जबकि डाबर लिपिस्तात आयुर्वेदिक दवा है जो पूरी तरह सुरक्षित है, इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह का कोई नुकसान या साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है

लिपिस्तात नार्मल LDL और HDL लेवल और ट्राईग्लिसराइड मैंटेन करने में मदद करता है, हार्ट को हेल्दी रखता है, ब्लड फ़्लो को बढ़ाता है और दिल को मज़बूत बनाता है

डाबर लिपिस्तात का कम्पोजीशन बड़ा ही सिंपल पर इफेक्टिव है, इसमें अर्जुन, गुग्गुल और पुष्करमूल का मिश्रण होता है जो कि कैप्सूल के रूप में होता है 

अर्जुन या अर्जुना हार्ट के रोगों के लिए एक जानी-मानी औषधि है, पुष्करमूल भी ह्रदय रोगों में इस्तेमाल की जाती है जबकि गुग्गुल न सिर्फ़ हार्ट बल्कि पुरे शरीर को निरोगी बनाने और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली महान औषधि है 



आईये अब जानते हैं डाबर लिपिस्तात के फ़ायदे- 

जैसा की शुरू में ही मैंने बताया यह कोलेस्ट्रॉल को नार्मल करने की एक बेहतरीन दवा है, इसके इस्तेमाल से LDL, HDL, लिपिड लेवल और ट्राईग्लिसराइड नार्मल रेंज में रहता है 
डाबर लिपिस्तात हार्ट के मसल्स को ताक़त देता है, हार्ट को मज़बूत बनाता है और हार्ट बीट को नार्मल रखता है 


इसके इस्तेमाल से ब्लड फ्लो नार्मल रहता है और हार्ट को प्रोटेक्ट करता है, यह एक बेहतरीन कार्डियो प्रोटेक्टिव मेडिसिन है 

एनजाइना, ब्लॉकेज, दिल का दर्द, आर्टरीस्क्लेरोसिस जैसी हार्ट की हर तरह की बीमारीओं को दूर करने में मदद करता है 

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह एक उम्दा दवा है कोलेस्ट्रॉल और हार्ट के रोगों के लिए



डाबर लिपिस्तात का डोज़-

1 कैप्सूल दिन में दो बार भोजन के बाद लेना चाहिए 

100 परसेंट सेफ मेडिसिन है, किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है, लॉन्ग टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे आयुर्वेदिक मेडिकल से या फिर निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं- 




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin