भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

14 मार्च 2017

वीर्यशोधन वटी के फ़ायदे | Virya Shodhan Vati Benefits & Use Review by Lakhaipurtv


वीर्यशोधन वटी पुरुष रोगों की दवा है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है वीर्य को शुद्ध करने वाली यह दवा है

इसके इस्तेमाल से हर तरह के वीर्य विकार दूर होते हैं, वीर्य को गाढ़ा और शुद्ध बनाती है, स्पर्म काउंट को बढ़ाकर स्पर्म को हेल्दी बनाती है और पुरुषों की इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम को दूर करती है

आईये सबसे पहले जान लेते हैं हैं कि यह किन चीज़ों के मिश्रण से बनाई जाती है? -

इसमें रौप्य भस्म, वंग भस्म, प्रवाल पिष्टी, शुद्ध शिलाजीत और गिलोय सत्व प्रत्येक सम भाग और कपूर चौथाई भाग मिला होता है 

वीर्यशोधन वटी गोली या टेबलेट के रूप में होती है

 आईये अब जान लेते हैं इसके फ़ायदे-



यह वीर्य के दूषित तत्वों को दूर करती है, वीर्य विकार को दूर कर वीर्य को शुद्ध करती है 

स्पर्म को हेल्दी बनाना, स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी को बेहतर करना इसका मेन काम है, वीर्य को मक्खन की तरह गाढ़ा बनाती है और स्वस्थ संतान प्राप्ति में मदद करती है 

स्तम्भन शक्ति को बढ़ाती है और बेहतर इरेक्शन में मदद करती है, शीघ्रपतन को दूर करती है 

इसके इस्तेमाल से धातु दोष, प्रमेह, मूत्र रोग और कमजोरी भी दूर होती है 



वीर्यशोधन वटी की मात्रा और सेवन विधि- 

1 से 2 गोली तक दिन में 2 बार दूध के साथ खाना खाने के बाद लेना चाहिए 

पूरी तरह से सुरक्षित दवा है, कम से कम 3 महिना तक इस्तेमाल करने से वीर्य विकार दूर हो जाते हैं 

बैद्यनाथ, डाबर और व्यास जैसी आयुर्वेदिक कंपनियों का यह आयुर्वेदिक मेडिकल में मिल जाती है, ऑनलाइन खरीदनें के लिए यहाँ क्लिक करें  निचे दिए लिंक से-






loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin