दिव्य चूर्ण पतंजलि की एक पेटेंट आयुर्वेदिक दवा है जो कब्ज़ या Constipation को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है
आईये सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके कम्पोजीशन पर-
इसे सात तरह की जड़ी-बूटियों और खनिज के मिश्रण से बनाया जाता है इसके 10 ग्राम के चूर्ण में सनाय पत्ती 3 ग्राम, छोटी हर्रे 2 ग्राम, सौंफ़, सोंठ, गुलाब के फूल, सेंधा नमक और काला दाना प्रत्येक 1-1 ग्राम का मिश्रण होता है
सनाय की पत्ती सबसे ज़्यादा होने से यह इसका मुख्य घटक है, Laxative गुणों से भरपूर होने के कारन सदियों से सनाय पत्ती का इस्तेमाल कब्ज़ दूर करने वाली दवा के रूप में किया जा रहा है
सनाय पत्ती पित्त का स्राव बढ़ाती है, पेट और आँतों की गतिशीलता को बढ़ाकर कब्ज़ दूर करने में मदद करती है
सनाय पत्ती कब्ज़ दूर करने की शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा 'पंचसकार चूर्ण' का भी मुख्य घटक है
इसके अलावा दिव्य चूर्ण में मिलायी जाने वाली छोटी हर्रे और दूसरी जड़ी बूटियां न सिर्फ पेट साफ़ करती हैं बल्कि पाचन शक्ति को भी इम्प्रूव करती हैं
नए पुराने कब्ज़ के लिए दिव्य चूर्ण एक असरदार दवा है
आईये अब जानते हैं दिव्य चूर्ण का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
1 चम्मच(लगभग 3 ग्राम तक) सोने से पहले गर्म पानी से लेना चाहिए, समस्या अधीक हो तो दिन में 2 बार भी लिया जा सकता है
यहाँ एक बात बता देना चाहूँगा कि किसी भी दवा से कब्ज़ का स्थाई समाधान नहीं होता है, इसके लिए अपने खान-पान पर भी ध्यान देना चाहिए. खाने में सलाद और फाइबर रिच फ़ूड शामिल करने से कब्ज़ होगा ही नहीं
दिव्य चूर्ण पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं, 100 ग्राम की क़ीमत 50 रुपया है
वैसे तो इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, पर अधीक मात्रा में लेने से लूज़ मोशन हो सकता है
0 comments:
Post a Comment